औरैया में एक निर्माणाधीन घर की छत का लेंटर डालते वक्त हुए हादसे में चार मजदूर करंट लगने से झुलस गए। इन मजदूरों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने बताया कि तीस फीसदी से ज्यादा बर्न होने की वजह से इन्हें सैफई रेफर कर दिया गया है।