यदि आपके बच्चे चिप्स खाना पसंद करते हैं तो इन्हें खाते वक्त बच्चों पर नजर रखें।क्योंकि, एक छोटी चूक उनकी जान भी ले सकती है। दरअसल, एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। यहां एक बच्चे ने चिप्स के पैकेट में निकले रबर के खिलौने को चिप्स समझकर निगल लिया।