लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जानेमाने और अनुभवी गौतम बंबावले चीन में भारत के अगले राजदूत होंगे। वर्तमान में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त हैं बंबावले। पाकिस्तान के बाद बंबावले को चीन भेजने के लिए सरकार की एक बड़ी रणनीति हो सकती है। इस रिपोर्ट में आपको दिखाते हैं कि कौन है गौतम बंबावले और उन्हें चीन भेजे जाने की क्या रणनीति हो सकती है।