लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश में तेजी से बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सख्त होते हुए केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का फैसला किया है। केंद्र ने गृहसचिव की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी चार हफ्ते के भीतर मॉब लिंचिंग को रोकने के उपायों पर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह को भी बनाया गया है।