लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शनिवार को GST काउंसिल की 31वीं बैठक हुई। इस बैठक में 33 वस्तुओं पर से GST की दर कम कर दी गई। आम उपभोक्ताओं के जरूरत से जुड़े 33 सामानों को 18 की जगह 12 और 5 फीसदी के स्लैब में कर दिया गया है जिसके बाद कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, टायर, एसी, पानी गर्म करने वाले हीटर सस्ते हो जाएंगे।