लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हजयात्रा के लिए इस बार बीते पांच सालों में देश में सबसे कम आवेदन किए गए हैं। इस बार देशभर से हजयात्रा के लिए सिर्फ 2,67,261 आवेदन फॉर्म भरे गए। जो पिछले साल की तुलना में 88,343 आवेदन कम है। वहीं, वर्ष 2017 की तुलना में ये कमी पौन दो लाख से अधिक है।