मोहाली में एक दिव्यांग डीसी से मिलने की मांग पर अड़ा रहा । दरअसल डीसी का दफ्तर ऊपरी मंजिल पर था और दिव्यांग का वहां जाना मुश्किल था। गेट पर कोई व्हील चेयर भी मौजूद नहीं थी। बावजूद इसके दिव्यांग गेट पर ही डटा रहा। दोपहर में डीसी लंच के लिए जैसे ही निकले उसने अपना मांगपत्र डीसी को दिया। दिव्यांग की मांग है कि दिव्यांगों के लिए फ्रेंडली बिल्डिंग और समारोह स्थल बनाए जाए।