हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार को इलाहाबाद का नजारा कुछ ऐसा था। बजरंग बली के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस मौके पर हनुमान मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया। संगम किनारे लेटे हनुमान मंदिर में भी भव्य श्रृंगार हुआ, शाम को आरती के समय भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भव्य आरती के बाद भोग लगाया गया और लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।