गुजरात चुनावों में ईवीएम की सत्यता पर हार्दिक पटेल ने संदेह व्यक्त किया है। हार्दिक पटेल ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के कारण बीजेपी गुजरात में फिर सत्ता में आ सकती है। हार्दिक ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट का इस मामले पर हस्तक्षेप से इंकार करना समझ से परे है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।