भारत में खनन के दौरान सरकार और कम्पनियां स्थानीय निवासियों के अधिकारों और पर्यावरण का ख्याल नहीं रखती हैं। खनन के दौरान मानवाधिकारों और पर्यावरण का कैसे ख्याल रखा जाए, इस बात को लेकर राजधानी दिल्ली में एक समिट का आयोजन किया गया जिसे IICSR ने आयोजित किया था।