कहते हैं कोशिश और मेहनत करनेवालों की कभी हार नहीं होती। ये कोशिश और मेहनत अगर संघर्षपूर्ण जीवन का हिस्सा हो तो, इससे मिलनेवाले परिणाम सबसे सुखद होता है। कुछ ऐसे ही संघर्ष के बाद सुखद परिणाम की कहानी है हैदराबाद के रहनेवाले मोहन अभ्यास की जिन्होंने, IIT-JEE इग्ज़ैम में ऑल इंडिया 64वीं रैंक हासिल की। मोहन के सुखद परिणाम के बारे में तो जान लिया आपने अब, उनके संघर्ष को देखिए।