ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग ने आप के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। पार्टी में हाशिए पर धकेल दिए गए नेता कुमार विश्वास ने इशारों इशारों में केजरीवाल को घेरा है। उन्होंने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले ही मैंने कुछ सुझाव दिए थे जिसे ये कह कर नकार दिया गया कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार हैं। जिसके बाद वो चुप हो गए।