स्पेशल ओलिंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स-2015 में 2 स्वर्ण पदक विजेता 17 साल के चैंपियन साइक्लिस्ट राजबीर सिंह आजकल बदहाली में जी रहे हैं। राजबीर की ये बदहाली सरकार के खेलों को बढ़ावा देने के दावों की कलई खोल रही है। देखिए क्या है दो स्वर्ण पदक जीतने वाले एक खिलाड़ी की सरकारी बेरुखी से बदली जिंदगी की कहानी।