बरेली की नकटिया नदी खात्मे की कगार पर है। बरेली की नकटिया नदी के किनारों पर जो कुछ हो रहा है, वो इसे जल्द ही इतिहास के पन्नों मे दर्ज कर देगा। नदी गायब हो रही है पर ऐसा नदी में पानी की कमी से नहीं बल्कि भू-माफियाओं और प्रशासन के ढीले रवैये की वजह से हो रहा है। बरेली में भू-माफिया अवैध रूप से नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट पर लगातार हाउसिंग सोसाइटी बनवा रहे हैं और घर बनवाते-बनवाते नदी के किनारे जा पहुंचे हैं जिससे नकटिया नदी के अस्तित्व पर ही खतरा पैदा हो गया है।