यूपी में अवैध स्लॉटर हाउस के खिलाफ चल रहे कार्रवाई का असर आगरा में भी देखने को मिला। आगरा में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से चल रहे स्लॉटर हाउस और मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। यहां पुलिस बल की मौजूदगी में मीट की दुकानों को सील कर दिया गया। मंटोला इलाके में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस और मीट कारोबारियों के बीच झड़प भी हुई।