यूपी के बागपत के खेकड़ा में नगर पंचायत चेयरमैन नीलम धामा के देवर पुष्पेंद्र धामा और उनके साथी बाशिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या शहर के पांडव चौक पर की गई। हत्या की वजह चुनावी रंजिश को बताया गया। पुलिस के मुताबिक, हत्यारों की पहचान हो चुकी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।