लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सपना अब पूरा हो चुका है और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को समर्पित करेंगे।
माना जा रहा है कि इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि क्या खासियत है इस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की। काशी विश्वनाथ गलियारे में पत्थरों और अन्य सामग्रियों के साथ शिल्प कौशल का उपयोग कर भव्य दरवाजे और कलाकृतियां बनाई गई है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रतिष्ठित मंदिर के गलियारे में नक्काशी दार लैंपपोस्ट भी लगाए गए है। साल 2014 से पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी को दिव्य काशी भव्य काशी के प्रोजेक्ट के साथ विकसित किया जा रहा था। खास तौर से मंदिर के आस पास का पूरा क्षेत्र भव्यता के साथ तैयार हो रह था।
औरंगजेब के फरमान के बाद मुगल सेना ने यहां मंदिर के बाहर स्थापित विशाल नंदी की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया था यह नंदी अब तक जो विश्वनाथ मंदिर परिसर से दूर थे अब विशाल नंदी को एक बार फिर विश्वनाथ मंदिर परिसर में शामिल कर लिया गया है। दिव्य द्वार और भव्य गलियारा इन तस्वीरों में देखा जा सकता है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर से सीधे घाट तक पैदल आसानी से इन्हीं गलियारों के जरिये पहुंचा जा सकेगा।
काशी विश्वनाथ गलियारे के लोकार्पण में शंकराचार्य समेत 251 संत शामिल होंगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ गलियारे के लोकार्पण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए 8 लाख घरों में लड्डू बांटने की भी तैयारी है। सोमवार को पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण के साथ ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।