लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश एक तरफ विकास के सपने देख रहा है तो दूसरी तरफ भूखमरी, कुपोषण और पिछड़ेपन जैसी समस्याएं आज भी बरकरार हैं। वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से जारी किए गए ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2016 के मुताबिक 119 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत तीन पायदान नीचे खिसककर 100 स्थान पर पहुंच गया है क्योंकि पिछले साल ये रैंकिंग 97वें थी। देखिए इस बार इस मामले में कौन सा देश भारत से पीछे है और कौन सा आगे।