लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए समय- समय पर नई-नई मिसाइल, हथियार आदि सेना में शामिल करता रहता है। हमारी सेना के पास अग्नि, पृथ्वी, त्रिशूल जैसी कई शक्तिशाली मिसाइल हैं, जो क्षण भर में शत्रु का नामो निशान मिटा सकने में सक्षम है और इसी कड़ी में अब भारत ने स्वदेश निर्मित और लंबी दूरी की सब-सॉनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का मंगलवार को सफल परीक्षण किया है। आइए दिखाते हैं आपको मिसाइल ‘निर्भय’ की खासियत।