केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की लोड जेनरेशन बैलेंसिंग रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में भारत पावर सरप्लस देश बन जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया कि, अप्रैल 2017 में देश में ऊर्जा की कमी और पीक आवर्स में बिजली घाटा एक फीसदी से भी कम रहा जबकि, कई राज्यों में तो बिजली घाटा जीरो रहा।