रविवार को भारत को सौ मीटर रेस में दुती चंद ने सिल्वर मेडल दिलवाया। दुती के अलावा महिला एथलीट हिमा दास 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं। वहीं पुरुष वर्ग के 400 मीटर फाइनल में एथलीट मोहम्मद अनस याहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इनके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने घुड़सवारी में दो रजत और ब्रिज में दो कांस्य पदक जीते।