लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यमन में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाए गए पादरी टॉम उजुनालिल को बचा लिया गया है। केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर फादर टॉम को छुड़ाए जाने की खबर दी। सुषमा स्वराज ने लिखा, मुझे ये बताते हुए खुशी है कि फादर टॉम उजुनालिल को छुड़ा लिया गया है। टॉम उजुनालिल को ओमान सरकार की मदद से छुड़ाया गया।