सिर से जुड़े ओड़िशा के दो बच्चों जग्गा और कालिया का छह महीने पहले राजधानी दिल्ली स्थित AIIMS में ऑपरेशन कर अलग अलग कर दिया गया थाय़ ऑपरेशन के बाद दोनों की हालत बेहद नाजूक थी, लेकिन अब दोनों पहले से काफी बेहतर हैं। जग्गा जहां अब खूब खेलता है, वहीं कालिया उसे खेलते देख खूब खुश होता है। देखिए ये रिपोर्ट।