सोमवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने 12 घंटे के अंदर तीन बड़े आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर खालिद था तो वहीं दो और आतंकियों के नाम हैं हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर जाहिद मीर और आबिद। इसी के साथ घाटी में पिछले कुछ वक्त में एनकाउंटर किए गए आतंकियों की गिनती 150 के पास पहुंच गई है।