जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की और गले लगाकर स्वागत किया। जापानी पीएम के स्वागत के लिए पूरे अहमदाबाद को खास तौर पर तैयार किया गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक पूरे रास्ते में कई स्टेज बनाए गए जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियां को प्रस्तुत किया गया।