जाट आरक्षण को लेकर जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में जाटों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों के हाथों में तख्तियां थीं जिसपर लिखा था, आरक्षण लेकर रहेंगे। जाटों की मांग है कि, सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थाओं में उन्हें आरक्षण दिया जाए। जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा कि, जबतक आरक्षण नहीं मिलेगा तबतक जाट अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जाटों ने बीस मार्च को दिल्ली बॉर्डर पर डेरा जमाने और संसद घेराव का ऐलान किया है।