सरकारी नौकरी में जाट आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे जाट अब दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। जिसको लेकर दिल्ली और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जाट आंदोलन का असर दिल्ली मेट्रो पर भी पड़ा है। दरअसल, आंदोलनकारियों ने 20 मार्च को संसद का घेराव करने की चेतावनी दी है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।