कानपुर के रावतपुर गांव में रामलला मंदिर में परंपरागत दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में कन्नौज, उन्नाव, फर्रुखाबाद जिले के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का आयोजन श्रीरामलला जी महाराज रामलीला समिति की ओर से किया गया था। दंगल में महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। बब्बी पहलवान ने दूसरे सभी पहलवानों को पछाड़ते हुए चांदी का गमला जीता।