दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को मनमानी फीस वसूलने पर रोक लगाने की कड़ी चेतावनी दी है। महीनों बाद मीडिया के सामने आए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ नहीं है। प्राइवेट स्कूल जस्टिस अनिल सिंह कमेटी की रिपोर्ट को लागू करें। सीएम ने इन स्कूलों को चेतावनी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें टेकओवर करने से सरकार चूकेगी नहीं।