भारत में जारी किसान आंदोलन पर अब दुनिया भर की नजर है. 60 दिनों से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में दुनिया भर से लोग ट्वीट कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की थी वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसकी आलोचना की थी। कंगना रनौत ने रिहाना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं।