गुजरात चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में जनसभा को संबोधित किया। रैली में पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर जमकर बरसे। उन्होने मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान पर पूरी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया। मामला बढ़ता देख मणिशंकर अय्यर मीडिया के सामने आए और उन्होने माफी मांगी लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस ने अब उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया और कारण बताओ नोटिस दिया।