गुजरात में प्रथम चरण के मतदान में सौराष्ट्र- कच्छ और दक्षिण गुजरात की कुल 89 सीटों पर मतदाता 977 उम्मीदवारों की किस्मत की फैसला करेंगे। प्रथम चरण की 89 सीटों में 54 सीटें सौराष्ट्र और कच्छ इलाके में है। आइए जानते हैं सौराष्ट्र के कुछ मुख्य दावेदारों के बारे में।