बुधवार सुबह अफवाह की एक आंधी चली। खबर आई कि आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करनेवाले हैं, फिर क्या था शुरू हो गया ट्विटरबाजी का दौर। कुमार विश्वास और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर विपक्षियों पर तंज कसे। कुमार विश्वास ने तो अपने ट्वीट्स में मसाला मारकर अफवाह फैलानेवालों को परोसा।