बिहार के मुजफ्फरपुर के केंद्रीय विद्यालय में दंबग छात्रों की गुंडई देखकर आप सन्न रह जाएंगे। 12वीं में पढ़ने वाले दो दबंग भाइयों ने अपने क्लासमेट को पहले लात-घूसों से पीटा, फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया। घटना 25 अगस्त की है, लेकिन पुलिस ने केस गुरुवार को दर्ज किया। आरोपी भाइयों का पिता कुख्यात बदमाश है और 2013 से मुजफ्फरपुर जेल में बंद है।