लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
होठों से लगकर जज्बात को धुएं के सहारे उड़ाने वाली सिगरेट के खिलाफ दुनिया भर में लोग 31 मई को नो टोबेको डे के रूप में मनाते हैं। मगर क्या कभी सोचा है कि जिस सिगरेट को आप सुलगा कर हर फिक्र धुएं में उड़ा देते हैं, वो भी कुछ कहती है। नहीं, तो सुनिए सुलगती सिगरेट की सुलगा देने वाली कहानी, खुद सिगरेट की जुबानी।