निर्वाचन आयोग की तरफ से भेजी गई आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने संबंधी सिफारिश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। इस बारे में औपचारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आइए,आपको बताते हैं इन बीस विधायकों के बारे में सबकुछ। जानिए कि आम आदमी पार्टी के इन विधायकों में से किस कौन सी सीट जीती थी और उसे किस विभाग का संसदीय सचिव नियुक्त किया गया था।