कवि राजेश जोशी की एक कविता है. 'जो सच बोलेंगे, मारे जाएंगे, जो इस पागलपन में शामिल नहीं होंगे मारे जाएंगे'। पिछले कुछ सालों से हिंदुस्तान में पाकिस्तान और बाकी इस्लामिक राष्ट्रों की तरह हिन्दुत्ववादी कट्टरपंथ की आलोचना करने वालों की हत्या कर दी जा रही है। नरेंद्र दाभोलकर, एमएम कलबुर्गी, गोविन्द पानसरे और अब गौरी लंकेश की हत्या कट्टरता के खिलाफ बोलने के कारण कर दी गई।