लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। ऐसे में गजाजन की मूर्तियां भी भक्तों में आकर्षण का केंद्र रहती हैं। इसी बीच औरंगाबाद के छोटे से गांव में गणपति की एक अनोखी प्रतिमा देखने को मिली। जो गेंहू, ज्वार और चने की फसलों से तैयार हुई है और जिसकी निगरानी ड्रोन से हो रही है। आप भी करिए गणपति की इस अनोखी महाप्रतिमा के दर्शन।