बयान पर विवाद के बाद सज्जन सिंह वर्मा बैकफुट पर हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पूरे बयान पर साजिश होने की बात कही और इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, '13 जनवरी को भोपाल में मेरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, उसका विषय था 21 लोग मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीकर मर गए। दूसरा था पूरे देश में चल रहा किसान आंदोलन। और तीसरा मुद्दा था श्रीमान शिवराज चौहान ने कहा कि बच्चियों की शादियों की उम्र 21 साल होनी चाहिए।
14 January 2021
14 January 2021
14 January 2021
12 January 2021