चंदौली में मुगलसराय से साधना सिंह का पर्चा भरवाने आए केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्रनाथ पांडे को पुलिस ने नामांकन केंद्र के भीतर नहीं जाने दिया। मौके पर तैनात पुलिस ने मंत्रीजी और उनके समर्थकों से नवीन मंडी से पांच सौ मीटर के घेरे के बाहर जाने को कहा। इस पर मंत्री जी भड़क गए और पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।