मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में एक दिन पहले जश्न का माहौल था। जहां बने एक रेस्टोरेंट के पब में सेलिब्रेशन हो रहा था बर्थ डे की। लेकिन अचानक लगी आग ने खुशनुमा माहौल मातम में बदल दिया। जहां मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि दम घुटने से मौत हुई। फिलहाल बीएमसी के पांच अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं।