लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को पुरुलिया में जनसभा करने पर आड़े हाथ लिया और कहा कि वो पहले अपने राज्य उत्तर प्रदेश को संभाले जहां अराजकता का माहौल बना हुआ है। मॉब लिंचिंग हो रही है, दंगे हो रहे हैं कहीं पुलिस वालों का मर्डर हो रहा है। वहीं यूपी सरकार कुछ भी कर पाने में आज तक नाकामयाब रही है। आपको बता दें कि हाल ही में सीएम योगी की पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रैली थी जिसे ममता सरकार ने परमिशन नहीं दी। हालांकि योगी आदित्यानाथ ने विरोध स्वरूप फोन से ही अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।