राजस्थान के कोटा में एक पेट्रोल पंप उस वक्त आग के गोलों में तब्दील हो गया जब टैंकर से तेल भरा जा रहा था। अचानक भड़की इस आग से लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे और कुछ ही क्षणों में पेट्रोल पंप पर खड़ी कारें और दर्जनों बाइक जलकर खाक हो गए। इस आग को काबू पाने के लिए दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।