लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
रामपुर में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एटीएम में लगी आग इतनी भयानक थी कि दमकल कर्मियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा ।हालांकि खासा मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन एटीएम जलने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है और जांच शुरू कर दी गई है।