बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है। हमीरपुर में एक जनसभा के दौरान मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार आम जनता की गाढ़ी कमाई मीडिया पर लुटा रही है। मायावती ने एक बार फिर मुसलमान वोटरों को रिझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि गोरक्षा और तीन तलाक जैसे मुद्दों को हवा देकर बीजेपी मुसलमानों को डराने की कोशिश कर रही है।