यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मेरठ से पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पिछली सरकार पर खाद्यान्न घोटाले का आरोप लगाया है। वाजपेयी ने जिला आपूर्ति कार्यालय पर फर्जी राशन कार्डों के जरिए करोड़ों का माल हड़पने का आरोप लगाया है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वो मेरठ जनपद में आपूर्ति विभाग के काम की जांच कराएं जो हर महीने लगभग छह करोड़ रुपये का घोटाला कर रहा है।