इंसान जब उम्रदराज हो जाए तो अकसर एकबारगी सोचता है कि अब वो इस उम्र में क्या करेगा। अब तो आराम करने का वक्त है। लेकिन अगर इसी उम्र में कोई महिला बाइक चलाए और एक मिसाल पेश करे तो आप क्या कहेंगे। चलिए बिना देर किए आपको मिलाते हैं देश की पहली महिला ‘बैक्सी ड्राइवर’ से।