कानपुर में चाइनीज मांझे की जद में आने से शादाब नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा तब हुआ जब शादाब अपना वोट डालकर बाइक से घर लौट रहा था, कि बीच रास्ते में उसके गले में किसी कटी पतंग का मांझा फंस गया। जिससे उसकी गर्दन कट गई। शादाब बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। वहीं, आसपास के लोगों ने शादाब को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों को उसकी गर्दन की सर्जरी करनी पड़ी।