गुजरात में पोरबंदर तट के पास भारतीय कोस्ट गार्ड्स ने एक व्यापारी जहाज को गिरफ्त में लिया है। जिसके बाद व्यापारी जहाज पर से 1500 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया। बरामद किए गए हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में तकरीबन 3500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। भारतीय कोस्ट गार्ड को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इस जहाज को रोका गया था और मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल में इस मामले में आईसीजी, आईबी, पुलिस, सीमा शुल्क, नौसेना समेत अन्य एजेंसियां जहाज की जांच में जुट गई है।