यूपी की नई सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद पहली बार अर्चना पाण्डेय अपने ग्रह जनपद कन्नौज पहुंचीं। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान अर्चना पाण्डेय ने संकल्प पत्र में किए वादों को दोहराते हुए उन्हें पूरा करने की बात कही।